आमगांव- सालेकसा मार्ग निर्माण को लेकर जनता एक्शन मोड पर

1 हफ्ते मे काम सुरू होणे पर जनता के साथ भाजपा भी करेगी आंदोलन

राकेश रोकड़े सालेकसा
महाराष्ट्र के पूर्व छोर पर बसे सालेकसा तहसील के रास्तों के हाल बेहाल हो चुके हैं किंतु इस और किसी भी राजनीति का दल का ध्यान ना होने की वजह से अब जनता जनार्दन इस मार्ग के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने जा रही है। ज्ञात हो कि इस रास्ते की खबरें अखबारों में सतत पिछले 6 महीनों से आ रही है किंतु ना शासन का ध्यान है और ना ही प्रशासन का इस वजह से इस रस्ते की लड़ाई को लड़ने के लिए सालेकसा के नागरिकों ने ही लड़ने का फैसला किया है।इस फैसले को देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी भी इस आंदोलन को गती देणे के लिए अपना समर्थन दे रही है।पिछले काफी दिनों से इस सड़क पर अनेक बार हादसे हुए हैं हादसों के बाद सिर्फ रास्तों के गड्ढे भरे जाते हैं किंतु वह गड्ढे एक-दो माह के बाद जैसे स्थिति में थे वैसे ही हो जाते हैं और फिर धुल का साम्राज्य तैयार होता है जो सेहत के लिए हानिकारक शाबीत हो रहा है।
यह 2 राज्यों को जोड़ने वाला राज्य मार्ग होने के कारण यहां पर बड़े वाहन हमेशा चलते रहते हैं इन वाहनों से नागरिकों को हमेशा जान का खतरा बना रहता है। मार्ग पर स्कूल कॉलेज होने के कारण बच्चों के पालकों को भी अपने बच्चों का डर बना रहता है।इन सबके बावजूद प्रशासन गहरी नींद में सोया है और इस और ध्यान नहीं दे रहा है शासन और प्रशासन के इस रवैया से सालेकसा वासी अब त्रस्त हो चुके हैं और अब खुद ही रस्ते पर आने का मन बना चुके हैं। अगर एक हफ्ते में इस रोड का काम शुरू नहीं होगा तो आमदार और खासदार का सालेकसा में विरोध किया जाएगा और जनता आंदोलन करेगी इस आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी मंडल सालेकसा ने भी अपना समर्थन दिया है।

प्रतिक्रिया
रोड के हाल बे हाल हो गये है अब इस मार्ग का नव निर्माण नहीं किया गया तो भाजपा रोड पर उतर कर तीव्र आंदोलन करेगी।
गुणवंत (मुन्ना) बिसेन
तालुका अध्यक्ष भाजपा

आमगाव -कामठा मार्ग के तर्ज पर ही आमगांव-सालेकसा-दरेकसा मार्ग का निराकरण आमदार साहब करे और इस रस्ते पर ठोस निर्णय ले।
सुशील असाटी
सामाजिक कार्यकर्ता

Share