मोक्षधाम व कॉलेज रोड को दुरुस्त करने की मांग

पिछले 15 साल से नहीं हुई मरम्मत

प्रतिनिधि सालेकसा
सालेकसा नगर पंचायत की कई सड़कों में से एक मोक्षधाम और एम बी पटेल कॉलेज को जाने वाली सड़क है। वन विभाग कार्यालय से मोक्षधाम तक सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस सड़क की मांग कई वर्षों से की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। पिछले पंद्रह वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई है। कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल है। साइकिल व दोपहिया वाहनों को खासी परेशानी हो रही है। गिट्टी सड़क पर आ गई है। इस मार्ग पर स्थापित मोक्ष धाम में शवयात्रा निकलने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। हालांकि शासन प्रशासन हमेशा इसकी अनदेखी कर रहा है। इस सड़क पर वन विभाग कार्यालय, क्रीडा संकुल, खेल परिसर, एम बी पटेल कॉलेज, आदिवासी सांस्कृतिक भवण व मोक्ष धाम होने के बावजूद इस सड़क की उपेक्षा की जा रही है. अगर इस सडक का निर्माण नहीं हुवा तो छात्र सड़क पर उतर आणे चेतावणी निवेदन मे की गई है. एम बी पटेल कॉलेज के प्राध्यापकों ने तहसीलदार नरसय्या कोंडागुर्ले के माध्यम से क्षेत्र विधायक सहसराम कोरोटे व जिल्हाधिकारी गोंदिया को निवेदन दिया है. तहसीलदार को निवेदन देते समय एम बी पटेल महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बी के जैन, डॉ. आर यू गायकवाड़, प्रो. बी एन साखरे, डॉ. एन एम हटवार, एम डी नाने, पी सी गायधने ने उपस्थीत थे.

Print Friendly, PDF & Email
Share