कविता : सवाल है

✍️कवि सुदर्शन एम. लांडेकर
📞9420191985

सवाल है के माँ के चरणो मे जन्नत है
तो माँ वृद्धाश्रम मे क्यू है
पिता का साया है तो ताकत है
तो पिता भी लाचार क्यू है…………….

सवाल है के जिन माँ बाप से
चार बेटे पल जाते है
ऊन चार बेटो से
दो माँ बाप क्यू नही पाले जाते है……….

सवाल है के दो कमरो मे

जिंदगी कि सुरुवात करके
चार बेटो को लायक बनाया जाता है
उन्ही चार बेटो से माँ बाप के लिये
एक कमरा भी नहीं बनाया जाता है…………

सवाल है के जागतिक माँ के दिन
सेल्फीयो का अंबार लग जाता है
और वही माँ किसी कोने मे रोते हुए
वृद्धाश्रम मे नजर आ जाती है…………..

सवाल है के जिंदगी भर एक बाप
अपनी मेहनत से बेटो कि जिंदगी बनाता है
वही बेटा नई गाडी लेने के बाद
क्या गाडी पर माँ बाप का नाम लिखावाता है………….

सवाल है के थक जाती है जिंदगी
माँ बाप कि बेटो और बेटीयो कि ख़ुशी के लिये
और वही बेटे शादी होणे के बाद कहते है
माय वाईफ इज माय लाईफ
सवाल है के…………………… .

Print Friendly, PDF & Email
Share