देवरी MIDC स्थित इस्पात संयंत्र हटाने की मांग पर्यावरण मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरेको निलेश धुमाल ने सौंपा ज्ञापन

प्रमोद महोबिया। प्रहार टाईम्स

देवरी (१५) :देवरी एमआईडीसी स्थित ग्राजिया टुलिया लाईफस्टाईल कंपनी के इस्पात संयंत्र द्वारा वायु व ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे को लेकर गोंदिया भंडारा जिले के संपर्क प्रमुख निलेश धुमाळ ने पर्यटन व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।


विदित हो शहर के एमआईडीसी परिसर में करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुई ग्राझिया टूलिया लाईफस्टाईल कंपनी का इस्पात संयंत्र शुरू से विवादों में घिरा रहा है। एमआईडीसी परिसर से सटकर ही शहर के कई स्कूल कालेजों के साथ ही आवासीय कॉलोनी मौजूद हैं और उक्त कंपनी द्वारा सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी नियमों कि लगातार अव्हेलना की खबरें आती रही है।


कंपनी को बंद करने या अन्यत्र हटाने की मांग बीते कई दिनों से शिवसेना कर रही है और इस संबंध में जिलाधिकारी से लेकर क्षेत्र के विधायक तक इस संबंध में मांग कर चुकी हैं ऐसे में जिला संपर्क प्रमुख निलेश धुमाळ और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की मुलाकात के नतीजे पर नगरवासियों कि निगाहें लगी है।

Share