रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने किया रक्तदान
धन्वंतरि क्लीनिकल लॅब व महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ का उपक्रम
प्रतिनिधि सालेकसा
धन्वंतरि क्लीनिक लेबोरेटरी सालेकसा और महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ सालेकासा के संयुक्त से गणतंत्र दिन के औचित्य में भव्य रक्तदान शिविर लिया गया। इस शिविर में तालुका के 51 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया वैसे ही 112 लोगों का मुक्त में मधुमेह की जाच की गई।
बहेकार कॉम्प्लेक्स सालेकसा के सभागृह में महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ सालेकसा और धन्वंतरि क्लीनिक लेबोरेटरी सालेकसा ने संयुक्त मे गणतंत्र दिन और लोकमत प्रतिनिधि विजय मानकर के जन्मदिन के औचित्य पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। वैसे ही धनवंतरी क्लीनिकल लेबोरेटरी की ओर से मरीजों की मोफत में मधुमेह की जांच की गई वैसे ही 51 लोगों ने रक्तदान करके दूसरों को जीवनदान देने के लिए बहुमूल्य योगदान दिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजू दोनोंडे, प्रमुख अतिथि मे संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र बडोले, लोकमत तालुका प्रतिनिधि विजय मानकर, लोकमत समाचार प्रतिनिधि गणेश भदाडे, डॉक्टर नरेंद्र नागपुरे, दैनिक भास्कर प्रतिनिधि अजय क्षीरसागर, शिवसेना तालुका प्रमुख कुलतार सिंह भाटिया, कुंदन बहेकार, सुभाष हेमने, निलेश बोहरे, रमेश अग्रवाल, नगर पंचायत सालेकसा के प्रशासकीय अधिकारी अजय वाघमारे, आदित्य शर्मा, सुनील असाटी उपस्थित थे इस भव्य रक्तदान शिविर मेअनेक मान्यवरो ने अपनी उपस्थिति दर्शायी। माजी मंत्री भरत भाऊ बहेकार ने भी आयोजकों का अभिनंदन किया।
बाई गंगाबाई अस्पताल गोंदिया के डॉक्टर ने रक्त का संकलन किया इसमें रक्त संकलन अधिकारी डॉक्टर अमोल पाटील, जनसंपर्क अधिकारी अमित गोंडाने, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ अमित ठवरे, सतीश पाटील, युवराज जांभुळकर, विनोद बन्सोड,पल्लवी रामटेके, राकेश भलावी, सलीम सैयद, प्रतीक बन्सोड ने रक्त संकलन किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉक्टर नरेंद्र नागपुरे के मार्गदर्शन में अमित बहेकार, जितेंद्र दमाहे, कृष्णा लिल्हारे, दुर्गा नागपुरे, नामदेव बल्लारे, दुर्गा दमाहे, डॉक्टर परकीवार आदि ने परिश्रम लिया।