14 लाख 74 हजार की अवैध नगद राशि गोंदिया रेलवे पुलिस ने की जप्त हवाला की राशि होने का संदेह
गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर सोमवार 24 मई की दोपहर जनशताब्दी एक्सप्रेस से पंडरीतलाई रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी संजु मंगल बेहरा उम्र 35 वर्ष के पास से गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा अवैध रूप से लेकर जा रही अवैध नगद राशि 14 लाख 74 हजार 300 सौ रुपए जप्त की गई।
गौरतलब है कि गोंदिया रेलवे स्टेशन पर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे पुलिस के अधीक्षक एस राजकुमार के मार्गदर्शन में गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जांच व गस्त के दौरान 24 मई सोमवार को रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक प्रवीण भीमटे को गुप्त सूचना मिली की रायपुर की ओर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस से कुछ संदेहास्पद वस्तु का परिवहन किया जा रहा है। गुप्त जानकारी प्राप्त होने के पश्चात अपने स्टाफ के साथ प्लेटफार्म क्रमांक एक पर खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस मैं गश्त लगाते समय एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में दिखाई दिया जिससे पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम संजू मंगल बेहरा उम्र 35 वर्ष निवासी तरुण नगर काली मातावार्ड पंडरीतलाई जिला रायपुर बताया तथा उपरोक्त गाड़ी से रायपुर जाने की जानकारी दी ।जिसके कंधे पर एक बैग के संदर्भ में पूछताछ किए जाने पर समाधान कारक जवाब नहीं दिया। जिसकी तलाशी लिए जाने पर उसमें 2000 हजार, 500 सौ, 200 सौ,व 100 रुपये नोट बड़ी मात्रा में दिखाई दिए जिस के संदर्भ में पूछताछ किए जाने पर उसने असमर्थता व्यक्त कर रकम के संदर्भ में किसी भी प्रकार का समाधान कारक जवाब नहीं दे पाया । जिसमें पंचों के समक्ष रकम की गिनती की गई तो उसमें 14 लाख 74 हजार 300 रुपये पाये गये ।इस मामले में गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा आयकर विभाग गोंदिया को सूचना दी गई है ।संभावना जताई जा रही है कि उपरोक्त रकम हवाला अथवा किसी नंबर दो के व्यवसाय से संबंधित हो सकती है। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे पुलिस एस राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पोलीस अधिकारी एस वी शिंदे के मार्गदर्शन में गोंदिया रेलवे पुलिस की प्रभारी अनीता खेड़कर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण भीमटे, पोहवा अरुण गोंदोले, पोका ओमप्रकाश सेलौटे, नंदकिशोर नारनवरे, अखिलेश राय द्वारा की गई।