सावधान ?WhatsApp pink नाम के लिंक पर क्लिक न करे


एडवोकेट अंकिता जयसवाल ने साईबर जागरूकता को लेकर आप सभी से आग्रह किया है की 2 दिन से व्हाट्सएप ग्रुप पर और सोशल मीडिया ग्रुप पर व्हाट्सएप पिंक करके लिंक बड़े जोरों से शेयर हो रहा है उसे कोई भी शेयर ना करें साथ ही इस तरह के कोई भी अननोन लिंक पर क्लिक ना करें, व्हाट्सएप पिंक लिंक में दावा किया जा रहा है कि उसमें न्यू फीचर्स मिलेंगे और व्हाट्सएप पिंक में दिखाई देगा. एपीके डाउनलोड लिंक के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में वायरस फैलाने का प्रयास किया जा रहा है साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार लिंक में दावा किया जाता है कि यह व्हाट्सएप की ओर से ऑफिशल अपडेट है। साथ ही आप सभी से आग्रह करती हूं कि कोई भी लाइव स्ट्रीम लिंक हो या व्हाट्सएप पिंक लिंक को इस तरह के फेक मैसेज इस लिंक पर कोई क्लिक ना करें और ना ही इस तरीके से मैसेज फॉरवर्ड करें, सतर्कता बरते सावधान रहें सेफ रहे।

Share