शराब दुकानें व बीयर बार रात 8 बजे तक रहेंगे शुरू, कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने जारी किया आदेश

गोंदिया १६: महाराष्ट्र के साथ-साथ गोंदिया जिले में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। जिसके चलते 16 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार शराब दुकानों के खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित करने वह समय को नियंत्रित करने उपरोक्त आदेश के अनुसार चिल्लर देसी शराब दुकान सुबह 8 से रात के 8 बजे तक, विदेशी शराब दुकान सुबह 11:30 से रात 8 बजे तक, बियर बार सुबह 10 से रात 8 बजे तक तथा बियर शॉपी सुबह 10 से 8 तक ही शुरू रहेंगे जिसमें गोंदिया जिले के लाइसेंस धारक उपरोक्त दिशा निर्देश अनुसार ही शराब की बिक्री करेंगे तथा उपरोक्त नियमों का कड़ाई से पालन हो इसके लिए राज्य उत्पादन शुल्क अधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाए साथ ही इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Print Friendly, PDF & Email
Share