विधायक सहसराम कोरोटे ने कि सिंचाई व्यवस्था में सुधार की मांग

प्रमोद महोबिया


देवरी (२४)- आमगांव के विधायक श्रीसहसराम कोरोटे ने आज नागपुर स्थित सिंचन सेवा भवन में सिंचाई विभाग के कार्यकारी संचालक श्री मोहिते द्वारा आयोजित बैठक में आमगांव विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई प्रकल्पों के जीर्ण अवस्था में होने और नये प्रकल्पों के शुरू होने में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की।
बैठक के दौरान बेवरटोला, पिपरिया व ओवारा प्रकल्प के नहरो की मरम्मत, मनोहर सागर (सिरपुर बांध) के जल संचयन की क्षमता में वृद्धि जैसे सिंचाई संबंधी अनेक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और क्षेत्र में वन्य कानून की वजह से वर्षों से लटके सिंचाई प्रकल्पों का सर्वेक्षण कर तत्काल काम शुरू करने की मांग भी इस अवसर पर की गई जिसमें कार्यकारी संचालक मोहिते ने सकारात्मक रुख अपनाया।


यहां उल्लेखनीय है कि आमगांव विधानसभा क्षेत्र की पुरी अर्थव्यवस्था धान की फसल पर निर्भर है और क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था चरमराई हुई है ऐसे में विधायक कोरोटे कि पहल पर आयोजित इस बैठक के बाद क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था में क्या सुधार होता है ये देखना दिलचस्प होगा


बैठक में मध्यम प्रकल्प के कार्यकारी अभियंता श्री कापसे, सिंचाई विभाग के श्री सोनटक्के, श्री वेमुलकोंडा, श्री बलीराम कोटवार ई उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email
Share