विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मंदिर के द्वार खुलवाने शंख,ढोल बजाकर महाआरती कर महाराष्ट्र सरकार को जगाने किया आंदोलनन

गोंदिया संवाददाता

गोंदिया : 24 अक्टूबर 2020 शनिवार को शाम 4 बजे स्थानीय हनुमान मंदिर सिविल लाइन गोंदिया का मंदिर जो विगत 8 माह से कोरोना महामारी के प्रकोप से बंद किया गया है, मगर एक तरफ सरकार ने सभी शादी विवाह तथा बीयर बार को भी खोलने की अनुमति दे दी है. मगर यह महाराष्ट्र की हिंदू विरोधी सरकार ने मंदिर खोलने की अनुमति प्रदान नहीं की है, इसलिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मंदिर के सामने एकत्रित हो कर महाआरती का आयोजन कर ढोल बजा ने के साथ आंदोलन रूपी कार्यक्रम का आयोजन किया तथा महाराष्ट्र सरकार को जगाने का प्रयास किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम हनुमान चालीसा दुर्गा आरती तथा भारत माता की आरती की गई तथा जयघोष किया गया

कार्यक्रम के उपस्थिति में विहिप जिला अध्यक्ष भीकम शर्मा, मुंबई क्षेत्र संयोजक देवेश मिश्रा, दलजीत जी खालसा आर एस एस, होतचंद जी छतवानी, विट्ठल जी कोठेवार, सुधीर बजाज, जय चौरसिया, महेश आहूजा, संजय कुलकर्णी, अनिल हुन्दानी, मुक्तानंद ढोमने, वंदना पाठक, तपस्या सेंगर, प्रमोद शहारे, राजू मारवाड़े, मुकेश उपराडे, सचिन चौरसिया, सुनील केलनका, दिलीप रक्से, अंकित कुलकर्णी, आशीष कटरे, जनार्धन जामवंत, निरंजन हतकैय्या, बसंत ठाकुर, योगेंद्र सोलंकी, बबलू गभने, धनंजय बोकडे, गोल्डी गावंडे, अजय यादव, दिलीप कुंगवानी, बंटी मिश्रा, नितिन जिंदल, प्रतीक कदम, अमित झा, दिनेश द्विवेदी, अशोक जयसिंघानी, राम पुरोहित, संतोष चंदेल, जितेंद्र असाटी, धीरज चौरसिया, बंटी कोडवानी, भारत शुक्ला, समरीत नशिने, तुषार घड़ोले, राजेश दमाहे, शुभम काशीकर, निरंजन मेश्राम, संजीत हतकैय्या, राजेश सोनवाने, ऋतुराज मिश्रा, अर्पित पांडे, दतेश्वर तिवारी, बाबा पांडे, आशीष लांजेवार, सतीश शरणागत.

मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ओर से आयुषी मुरकुटे, आरती सराई, टीना, डिम्पल, कीर्ति, गायत्री सभी की उपस्थिति थी.

Print Friendly, PDF & Email
Share