देवरी में ‌‍वैक्सीनेशन कि रफ्तार सुस्त

प्रमोद महोबिया


देवरी(४)- क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच देवरी के कोविड सेंटर मे वैक्सीन लेनेवालो कि संख्या अपेक्षाकृत कम नजर आ रही है।
प्रशासन की तैयारीयां जनसमर्थन के अभाव के चलते असरदार नज़र नहीं आ रही है।
नागरिकों में मास्क, सोशल डिस्टेंसींग के प्रति जागरूकता कि कमी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी के सरकारी अस्पताल में स्थित वैक्सीन सेंटर में अभी तक ३६६० लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाईं जा चुकी है और इस वक्त,२२० वैक्सीन का स्टाॅक मौजूद हैं।


कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है, तहसील के सभी गांवों में पुलिस पाटिल पटवारी, सरपंच, कृषि सहायक ४५ वर्ष की आयु से उपर के नागरिकों कि सूची तैयार कर उन्हें वैक्सीन लेने निकटवर्ती वैक्सीन स्टेशन भेज रहे हैं, इसके अलावा कोरोना पाॅजिटिव मरीजों और उनके परिजनों को होम क्वारंटाईन कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि वे घरों से बाहर ना निकले- विजय बोरूडे , तहसीलदार,देवरी

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नागरिकों को शासन द्वारा बनाए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा, जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन सेंटर पहुंच कर कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लडाई में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

वैक्सीन सुरक्षित और विश्वसनीय है लेकिन वैक्सीन लेने के बाद शरीर में कोरोनावायरस के प्रति इम्युनिटी पॉवर बढने में थोड़ा वक्त लगता है, इसलिए वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क,सोशल डिस्टेंस , सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है, लापरवाही बिलकुल ना करें- डाॅ.ललीत कुकडे , तहसील वैधकिय अधिकारी

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए मास्क,सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर का उपयोग बहुत जरूरी है।
४५ वर्ष की आयु से उपर के हर नागरिकों को स्वयं आगे बढ़कर ना सिर्फ खुद वैक्सीन लगवाना है बल्कि अपने आसपास के कम से कम ३ लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है जिससे क्षेत्र में कोरोना के असर को कम किया जा सकता है- अजय पाटनकर , मुख्याधिकारी,नगर पंचायत,देवरी

Print Friendly, PDF & Email
Share