48022 मतदार करेंगे 97 मतदान केंद्र पर 82 सरपंच एव 495 ग्रामपंचायत सदस्य के भाग्य का फैसला

सालेकसा तहसील की चुनाव यंत्रणा तैयार कुल 440 मतदान केंद्र अधिकारी कर्मचारी की नियुक्ती
पुलिस यंत्रणा पुरी तरह अलर्ट 1100 सुरक्षा कर्मी रखेंगे चप्पे चप्पे पर नजर सीआरपीएफ,C60, एसआरपीएफ ,स्थानीय पुलिस की होगी बारिक नजर
प्रतिनिधी सालेकसा सालेकसा तहसील की कुल 40 ग्रामपंचायत मे से 31 ग्रामपंचायत हेतु 18 डिसेंबर को वोट डाले जाने वाले है इस ग्रामपंचायत चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन पुरी तरह तैयार हो गया 31ग्रामपंचायत के लिए 97 बुथ बनाये गये है जिनमे से 30 बुथ नक्षलग्रस्त संवेदनशील है इन 97 बुथ हेतु कुल 110 पोलिग अधिकारी कर्मचारी की पार्टी बनाई गई है जिसमे से 97 केंद्र पर कुल 388 अधिकारी कर्मचारी प्रत्यक्ष काम करेगे कितु 52 पोलिग अधिकारी कर्मचारी रिजर्व रहेगे इसके अलावा 7 सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी 10 सर्कल निरीक्षक तहसिल कार्यालय के 2 नायब तहसीलदार सहित तहसिल कार्यालय के भी करीब 30 से अधिक अधिकारी कर्मचारी को चुनाव काम के तैनात किया गया इसके अलावा कोतवाल संबंधित जिन ग्रामपंचायत मे चुनाव होने जा रहे उन ग्रामपंचायत के ग्रामपंसेवक की भी चुनाव हेतु मदत ली जा रही है सालेकसा तहसिल का आधे से ज्यादा भाग नक्षलग्रस्त होने की वजह से चुनाव को सुचारू एव शातीपुर्ण कराने मे सबसे ज्यादा आव्हान सुरक्षा यंत्रणा पर ही होता है इसके मद्देनजर सुरक्षा गंभीरता को ध्यान मे रखकर सालेकसा पोलिस भी पुरी तरह तैयार है सालेकसा पोलिस स्टेशन के सभी सिमा सील कर दी गई है एव सुरक्षा की दृष्टि से लगभग आठ पोलीस अधिकारी पाच पोलीस निरीक्षक 25 पोलीस उपनिरीक्षक 170 पोलीस कर्मचारी, 97 होमगार्ड, 400 सी आर पी एफ, 90 सी-60 ,50 अभियान पथक ऐसे लगभग 1100 सुरक्षा कर्मी ग्रामपंचायत चुनाव के दौरान चप्पे चप्पे पर नजर बनाये रहेगे जिन मे सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, सीसिक्टी जवान, स्थानीय पुलिस, होमगार्ड इनकी तैनाती की जायेगी इस चुनाव मे 31 ग्रामपंचायत हेतु सरपंच पद के लिए कुल 82 तो ग्रामपंचायत सदस्य पद के लिए कुल 495 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है जिनके भाग्य का फैसला कुल 48022 मतदार करेगे जिनमे 24083 पुरूष मतदार एव 23939 महिला मतदार का समावेश है

Print Friendly, PDF & Email
Share