देवरी: जंगल से भटककर आएं नीलगाय की जाली में फंसकर मौत

प्रतिनिधी /देवरी : एमआईडीसी परिसर के निकट छत्रपति शिवाजी काॅलेज आॅफ फार्मेसी के बाहर सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक नीलगाय की लाश मिली ‌‌।
करीब 2 वर्ष आयु का नर नीलगाय जंगल से बाहर निकल आया और प्रत्यदर्शियों ने बताया कि तेजी से भागते हुए फार्मेसी कॉलेज के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से लगी लोहे कि फेंसींग से ज़ोर से टकराया और संभवतः लोहे कि फेंसींग में टकराने से उसकी मौत हो गई।
मृत नीलगाय का सींग और खुर लोहे कि फेंसींग में फंसा हुआ था ‌।
सुबह मार्निंग वाक के लिए आएं नागरिकों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी , सुचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर नीलगाय को अपने कब्जे में लेकर शव विच्छेदन के लिए भेज दिया।

“प्रथमदृष्टया मौत कि वजह लोहे कि फेंसींग में तेज़ गति से टकराने की वज़ह से सिर पर गंभीर चोट नज़र आ रही है बाकि अंतिम नतीजा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा- के.एम.वरगे ,वनरक्षक, वनविभाग देवरी

Print Friendly, PDF & Email
Share