सालेकसा पोलिस स्टेशन के कुछ अंतर पर ही पाए गए नक्सलियों के बैनर

प्रतिनिधि सालेकसा:
मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से लगे हुये महाराष्ट्र के गोंदिया जिल्हे के अति संवेदनशील व नक्सली सालेकसा तहसील में नक्सलियों ने सालेकसा पुलिस स्टेशन से 2 किलोमीटर दूरी पर सालेकसा- दरेकसा इस रोड पर बने शारदा मंदिर के परिसर में बैनर और पोस्टर लगाने की घटना 25 जनवरी को हुई। जिससे सालेकसा में हलचल सी मच गई। नक्सलियों के कुछ पोस्टर रोड पर भी दिखाई दिए। इन पोस्टरों में नक्सलियों ने एस टी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है और उनकी मांग पूरी करने की मांग दोहराई। सालेकसा तालुका यह नक्सल बहुल इलाका होकर यह नक्सलियों की हलचल होती रहती है।

Share