गोंदिया जिले में मूसलाधार बारिश | प्रशासन ने दिए सतर्क रहने के निर्देश
गोंदिया : गोंदिया जिले में पिछले दो दिन से लगातार बारिश जारी है. 4 तहसीलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
गोंदिया जिले में पिछले 24 घंटों में 47.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है. गोरेगांव, सालेकसा, देवरी एवं सड़क अर्जुनी तहसील में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. गोरेगांव तहसील में सर्वाधिक 76 मि.मी., देवरी 73.2 मि.मी., सालेकसा 73.1 मि.मी. एवं सड़क अर्जुनी 65.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा आमगांव 54.5 मि.मी., तिरोड़ा 26.8 मि.मी., गोंदिया 24.1 मि.मी. एवं अर्जुनी मोरगांव में 16.3 मि.मी. बारिश हुई है.
6 दरवाजे खोल दिए गए
गोंदिया जिले में लगातार जारी बारिश से 10 सितंबर की दोपहर 3 बजे तक 6 दरवाजे खोल दिए गए हैं. जलाशय से 151 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. इसी तरह कालीसरार जलाशय में जल स्तर बढ़ने लगा है. आगामी 12 घंटों के भीतर कभी भी दरवाजे खोलने के संकेत दिए गए हैं. जिला आपदा व्यवस्थापन विभाग ने वैनगंगा एवं बाघ नदी के किनारे रहने वाले, तथा नदी पात्र से आवाजाही करने वाले लोगों से सतर्कता बरतने का आह्वान किया है.
जिले में 1 जून से 10 सितंबर तक 1087.8 मि.मी.बारिश अपेक्षित थी. लेकिन अब तक 917.9 (84.4 प्रतिशत) बारिश हुई है. बारिश के तीन महीने बीत जाने के बाद सितंबर महीने में जोरदार बरसात हो रही है. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.
आपदा व्यवस्थापन विभाग द्वारा हेल्प लाइन शुरू
जिलाधिकारी कार्यालय के जिला आपदा व्यवस्थापन विभाग द्वारा बाढ़ के हालात में मदद के लिए हेल्प लाइन शुरू कर दी है. नागरिक जिलाधिकारी कार्याल के टोल फ्री क्रमांक 1077, दूरध्वनि क्रमांक 07182- 230196, मोबाइल क्रमांक-9404991599 (whatsapp), बाढ़ नियंत्रण अधिकारी मोबाइल क्रमांक -9049026001 (whatsapp), जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष गोंदिया के टोल फ्री क्र. 100, दूरध्वनि क्रमांक -07182-236100 एवं मोबाइल क्रमांक-9130030548 /9130030549 (whatsapp) पर संपर्क कर सकते हैं.