खराब नेटवर्क के चलते जिओ उपभोक्ता परेशान

देवरी 01 :- देवरी तहसील में गत कई दिनों से जिओ का नेटवर्क उपभोक्ताओं को रूला रहा है।
लाईट जाते ही जिओ के इंटरनेट की प्रिक्वेंसी बहुत ही कम हो जाने की वज़ह से इंटरनेट सेवा लगभग बंद हो जाती है, ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी ज्यादा बदतर हो गया है।
वर्तमान के सूचना और प्रौद्योगिकी के काल में इंटरनेट बैंकिंग,ई लर्निंग सहित अनेक क्षेत्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया है और ऐसे में भारत की सबसे बड़ी मोबाइल और इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी जिओ के निम्न दर्जे कि सेवा से देवरी शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहें हैं।
इस संबंध में गोंदिया जिले के मैनटेनेंस अधिकारी पराग वागले से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों कि वजह से जिओ के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कंपनी अपने उपभोक्ताओं को हो रही तकलीफो को लेकर गंभीर हैं और बहुत जल्दी ही सभी तकनीकी समस्याओं को ठीक कर लोगों को निर्बाध रूप में जिओ कि सेवा मिलने लगेगी।

Share