
डिजल पेट्रोल के बेतहाशा बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
देवरी 7: केंद्र सरकार द्वारा डिजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाने के विरोध में देवरी तहसील कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को विधायक सहसराम कोरोटे के नेतृत्व में मोदी पेट्रोल पंप के आगे धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विधायक कोरोटे ने केंद्र सरकार पर गरीबों और मध्यम वर्गीय नागरिकों का विरोधी बताया और कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के वक्त भी डिजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम मनमाने ढंग से बढ़ाने पर केंद्र सरकार कि भर्त्सना की।
इस अवसर पर संदिप भाटिया, राधेश्याम बगडिया, उषा शहारे, बलीराम कोटवार,राजा कोरोटे ओमप्रकाश रामटेके, बबलू कुरैशी, कुलदीप गुप्ता, राजेश गहाने,रोशन भाटिया ई उपस्थित रहे।