खा. प्रफुल पटेल ने किया ज़िले में विविध जगह पर मार्गदर्शन एवं चर्चासत्र

सालेकसा: गोंदिया जिले के सालेकसा तालुका के श्री अर्धनारेश्वर मंदिर हलबीटोला में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पक्ष पदाधिकारीयों से भेंट कर चर्चा की। इस भेंट के दौरान स्थानिक नागरिकों व पक्ष कार्यकर्ताओं ने निवेदन देकर विविध विषयों पर चर्चा की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

अपने संबोधन में मैने पक्ष के पदाधिकारीयों को किसानो और सामान्य नागरिकों से विविध समस्याओं की जानकारी लेते हुए संपूर्ण सहयोग प्रदान करने के साथही सालेकसा तालुका को विकास के पथ पर लाने के लिये निरंतर कार्य करने की बात कही।

इस समय राजेंद्र जैन, विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी, बबलु दोनोडे, सौ.दुर्गा तिराले, गोपाल तिराले, तुकाराम बोहरे, लक्ष्मण नागपुरे, लखन अग्रवाल, कैलास धामडे, पूजाताई वरकडे, सुरेश मच्छिरके, संतोष नागपुरे,घनश्याम कटरे,वारेलाल वरकडे, निर्दोष साखरे,निकेश गावंड,श्री. अंबादे, देगेन्द्र बघेले,विनोद अग्रवाल,प्रा. पटले, आशिष बैस, संतोष रहांगडाले, रामेश्वर पंधरे, चंद्रपाल पटले, रघुनाथ नागपुरे, प्रेमचंद लिल्हारे, ओमप्रकाश पारधी, ज्ञानिराम साखरे, लोखिराम दमाहे, दौलत अग्रवाल, देवेंद्र मच्छिरके और अन्य कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे ।

आमगाव: गोंदिया-भंडारा जिले के दौरे के दौरान आमगांव में तालुका के किसानों, नागरिकों और पक्ष के पदाधिकारीयों से भेंट कर विविध स्थानिक विषयों पर चर्चा की।

इस भेंट मे खा. प्रफुल पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, आज कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थिती से किसान भाई, सामान्य जनता, व्यापारी वर्ग परेशान है, लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। इस मुश्किल समय में जिन कठीनाइयों का सामना कारना पड रहा है, उन्हें जल्द ही दूर किया जायेगा। किसानों को बोनस कि राशी जल्द मिले इसलिए मैंने राज्य के वित्तमंत्री जी से बात की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आमगांव तालुका के विकास के लिये कटिबद्ध है, पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी किसानों व सामान्य नागरिकों की तकलीफ में उन्हें संपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिये निरंतर कार्य करें।

इस अवसर पर राजेंद्र जैन, विजय शिवणकर, नरेश माहेश्वरी, कमलबापू बहेकार, सुखराम फुंडे, जियालाल पंधरे, राजेश भक्तवर्ती, अंजली बिसेन, सिताराम फुंडे, टिकाराम मेंढे, संजय रावत, प्रमोद शिवणकर, देवेंद्र मच्छिरके, विनोद कन्नमवार, चुन्नीलाल सहारे, रवी क्षीरसागर, सुभाष यावलकर, तुकडोजी रहांगडाले, पियुष झा,अजय बिसेन,संतोष श्रीखंडे, आनंद शर्मा, वंदनाताई बोरकर, लक्ष्मी येडे, बबलू बिसेन, तुलेंद्र कटरे, राजकुमार प्रतापगडे, रमण डेकाटे, कमलेश बहेकार, नरेंद्र शिवणकर, दुर्गेश पटले, दिलीप महारवाडे, सुमित कन्नमवार, लखन भलावी, रवींद्र मेश्राम, कविता रहांगडाले, वासुदेव मडावी, सरस्वता गायधने, जयश्री पुंडकर, सेवक डोये, नामूरते गुरुजी,रामचंद ठाकरे,नामदेव दोनोडे, बाबुलाल बोपचे, शिला हजारे, प्रमिला चकोले, संगीता ब्राह्मणकर,हरविला मडावी,अनुकला मडावी, निलेश्वरी गौतम,जनार्धन शिंगाडे , ताराचंद काटेखाये,गुलेश परिहार,श्रावण पटले, भारत पागोटे,पुरुषोत्तम चुटे,रमेश भेलावे,गोपाळ राहिले,इंदल मडावी, फागु ब्राम्हणकर,सुनील ब्राह्मणकर,संतोष मेंढे,सेवक डोये, आशिष वैद्य,इंद्रराज पटले,प्रमोद मच्छिरके सहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Print Friendly, PDF & Email
Share