देवरी का क्रिडा संकुल बनेगा कोविड केयर सेंटर

प्रमोद मोहबिया

देवरी : देवरी तहसील में दिनों-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवरी के तहसीलदार विजय बोरूडे ने देवरी के क्रिडा संकुल को कोरोना केयर सेंटर बनाने के संबंध में जिलाधिकारी गोंदिया को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है।
इससे पहले देवरी के सार्वजनिक बांधकाम विभाग के विश्राम गृह का उपयोग कोरोना केयर सेंटर के रूप में किया जा रहा था लेकिन शहर और आसपास के गांवों में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में क्रिडा संकुल के नाम को स्विकृती के लिए भेजा गया है।

दानदाताओंद्वारा जीवनावश्यक चिकित्सीय औषधियोंका दान देने की अपील

तहसील में कोरोना के व्यापक प्रसार और चिकित्सा संबंधी संसाधनों कि कमी को देखते हुए तहसीलदार ने तहसील कि जनता से कोरोना के ईलाज के लिए जरूरी दवाओं और चिकित्सीय उपकरणों और मास्क ई दान करने के लिए दानदाताओं को आगे आने की अपील की है।
सोशल मीडिया के माध्यम से किए गए इस अपील में उन्होंने कोरोना के ईलाज के लिए जरूरी दवाओं और उपकरणों की एक सूची प्रकाशित कर दानदाताओं से आगे बढ़कर इस संकटकाल में अपनी भूमिका निभाने कि अपील की है।

Print Friendly, PDF & Email
Share