लॉकडाऊन के नियमों के उल्लंघन पर फिटनेस क्लब को ठोकी सील

देवरी प्रशासन एक्शन मोड मे

प्रहार टाईम्स

देवरी से प्रमोद मोहबिया कि रिपोर्ट :

देवरी 16:- शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते ब्रेक द चैन अभियान के अंतर्गत जारी लाॅकडाऊन के दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर देवरी के तहसीलदार द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विक्की फिटनेस क्लब को शुक्रवार को सील कर ३००० रूपए का जुर्माना ठोका है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी शहर के गुरूद्वारे के निकट स्थित विक्की फिटनेस क्लब के संचालक विक्की अनिरुद्ध खोबरागड़े (२८वर्ष) द्वारा अनुमति नहीं होने के बावजूद चोरी छिपे फिटनेस क्लब शुरू करने की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार और पुलिस कि संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण करने के दौरान क्लब के भीतर क्लब का संचालक और ५ लोग जिम करते पकड़े गए।


फिटनेस क्लब को अगले आदेश मिलने तक सील कर दिया गया है और ३००० रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
विक्की अनिरुद्ध खोबरागड़े मूलतः गढ़चिरोली जिले के आरमोरी तहसील के ग्राम वासाडा का निवासी है और वर्तमान में देवरी के संजय नगर में किराए के मकान में रहता है।

Share