नगरपंचायत द्वारा टैक्स वसूली अभियान शुरू

प्रमोद महोबिया


देवरी २२: नगर पंचायत देवरी द्वारा वित्तीय वर्ष २०२०-२१ के लिए घर टैक्स, पानीपट्टी टैक्स, भोगवटा टैक्स,गाडा किराया ई का चालु और थकीत बकाया कर वसूलने में सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं।
नगर पंचायत द्वारा इसके लिए ३ वसूली पथक का गठन किया गया है और वसूली पथक के कर्मचारी घरों और प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर टैक्स की राशि जमा करवा रहे है।

नगरपंचायत के मुख्याधिकारी पाटनकर ने शहर के नागरिकों से नगर विकास के लिये समय पर टैक्स जमा करने का आग्रह किया है।

देवरी शहर के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि २५ मार्च २०२१ से पहले अपना चालू और बकाया टैक्स जमा कर नगरपंचायत को सहयोग करें

देवरी शहर के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि २५ मार्च २०२१ से पहले अपना चालू और बकाया टैक्स जमा कर नगरपंचायत को सहयोग करें।


बकायादारों पर महाराष्ट्र नगरपरिषद, नगरपंचायत, औद्योगिक नगर अधिनियम १९६५ के अंतर्गत जप्ती की कार्रवाई होगी और बकायादारों का नाम बैनर और अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा- व्ही.जी.आचले
प्रशासकीय अधिकारी नगरपंचायत,देवरी

Print Friendly, PDF & Email
Share