अवैध शिकार के लिए बिछाएं तार की चपेट में आकर मौत ३ आरोपी पकड़ाएं

प्रमोद महोबिया


देवरी (२६):- चिचगड थानांतर्गत पलांदूर (जमीं) निवासी ज्ञानीराम रावजी भैसारे (५०वर्ष) कि दि.२० जनवरी को शिकारियों द्वारा शिकार के लिए जंगल में बिछाएं विद्युत तार के चपेट में आकर आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।चिचगड पुलिस ने घटना को अपराध क्रमांक ०७/२०२१ में भादवि अंतर्गत धारा ३०४,३४ के तहत कलमबद्ध कर जांच टीम का गठन किया गया जिसमें उपनिरीक्षक मनोहर ईस्कापे,स.पो.नि अतुल तवाडे,राजन मासरकर,सुधाकर शहारे,रवि जाधव,संदिप तुलावी का समावेश था। जांच पड़ताल के दौरान दि २२ जन. को घटना के लिए जिम्मेदार तीनो आरोपियों विठ्ठल सदाशिव कांबले (६४ वर्ष) , विनोद हरिदास मेश्राम (४६वर्ष), पुरषोत्तम श्रीकृष्ण बोरसरे (३६ वर्ष) को पकड़ने में कामयाबी मिली। ३ दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी द्वारा शिकार के लिए प्रयुक्त इलेक्ट्रिक वाॅयर को घटनास्थल के करीब तालाब से बरामद किया गया है।


२५ जनवरी को तीनो आरोपियों को माननिय न्यायालय देवरी के समक्ष प्रस्तुत कर तीनो आरोपियों को भंडारा कारावास भेज दिया गया है।

Share