आपरेशन मुस्कान के तहत १९ बच्चों को पहुंचाया घर
लापता बच्चों के लिए गोंदिया जिला पुलिस कि मानवीय पहल
प्रमोद महोबिया
देवरी (२३): लापता या अपह्त बच्चों की घर वापसी के लिए गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक विश्वा पानसरे के मार्गदर्शन में शुरू किए गए आपरेशन मुस्कान को उल्लेखनीय सफलता मिली है।
घर के क्लेश के चलते घर से निकले बच्चे या फिर अपहरण किए गए बच्चों को महानगरों में ले जाकर उनसे मारपीट कर जबरन भीख मंगवाने के के लिए देशभर में मानव तस्करी में बच्चों कि संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में गोंदिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहा ये अभियान प्रशंसनीय है।
आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत जिले में जनवरी से नवंबर तक २ लड़के और ३४ लड़कियाें के गुमशुदा या अपह्त होने की रिपोर्ट थी जिनकी खोज के पुलिस अधीक्षक विश्वा पानसरे के मार्गदर्शन में ख़ोज अभियान शुरू किया गया था और १९ बच्चों को खोजकर वापस उनके परिजनों तक सकुशलता से पहुंचाने में सफलता मिली है।
मात्र दिसंबर महीने में ही इनमें से ९ बच्चों का पता लगाने में कामयाबी मिली है