मृत मवेशी पर जहर डालकर तेंदुए की हत्या आरोपी किसान हिरासत में
स. अर्जुनी 11: गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोहमारा रेंज के तहत मृत मवेशी बैल पर थाईमेट जहर डालकर तेंदुए की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को वन विभाग ने 11 मई को हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्रों से लगे ग्रामों के किसानों कि फसलों व पालतू मवेशियों को वन्य जीव नुकसान पहुंचाते हैं। इसी के तहत सड़क अर्जुनी वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोहमारा वन विभाग के घोगलघाट के समीप स्थित खेत में किसान सुकलदास तोरणकर के पालतू मवेशी बैल का शिकार तेंदुए द्वारा किए जाने पर आक्रोशित होकर किसान ने मृतक बैल के शरीर पर थाईमेट नामक जहर डाल दिया था। जिसे खाने के पश्चात तेंदुए की मौत हो गई थी उपरोक्त घटना करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है जो मामला 11 मई को सुबह 9:00 बजे के दौरान सामने आया। विशेष यह है कि मृत तेंदुए के चारों पैर व दांत भी काटे पाये गए गए। इस मामले में सहायक उपवन संरक्षक प्रदीप पाटील, वन परीक्षेत्र अधिकारी पंचभाई घटनास्थल पर पहुंच कर मृत तेंदुए का पंचनामा कर शव विच्छेदन घटनास्थल पर ही करवा कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर मानद वन्यजीव रक्षक मुकुंद धुर्वे भी उपस्थित थे। जिसमें आरोपी किसान सुकलदास तोरणकर व संदीप तोरणकर को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर उसने मृत मवेशी पर जहर डालने की बात कबूल की लेकिन मृत तेंदुए के पंजे तथा दांत काटने से इनकार किया। इस मामले में सहायक उपवन संरक्षक प्रदीप पाटील द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जिसके पश्चात ही तेंदुए के पंजे काटे जाने के मामले का खुलासा हो पाएगा।