सिव्हिल लाईन क्षेत्र की जनता से मा. सांसद श्री प्रफुल पटेल ने साधा संवाद

शहर के विविध विकास कार्यो पर की चर्चा

निर्मल अग्रवाल । प्रहार टाईम्स

गोंदिया 13: शहर स्थित सिव्हिल लाईन मे मा. सांसद श्री प्रफुल पटेल जी ने अड. श्री अतुल वस्तानी के निवास स्थान पर पदाधिकारी – कार्यकर्ता व परिसर के गणमान्य नागरिकों से भेट कर शहर की विविध विषयों पर चर्चा की। गोंदिया शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य किया है, जिले के लोगों को चिकित्सक सेवाओ के लिय कही अन्य जगह न जाना पडे इसलिय मेडीकल काँलेज मंजुर करवाया है और जल्द ही इसके नयी इमारत का काम शीर्घ ही प्रारंभ होगा जिसमे 150 मरीजो के बेड कि सुविधा उपलब्ध होगी । शहर मे बहुप्रतीक्षित भूमीगत गटर योजना (अंडर ड्रेनेज) के काम को मंजुरी प्राप्त हुयी है, इसका कार्य आपके परिसर मे युद्ध स्तर पर प्रारंभ है। साथ ही शीर्घ हि भुमिगत विद्युत वाहिनी का जाल का कार्य गोंदिया शहर मे फैलाया जायगा । जबलपुर रेल्वे का परिचलन होने से नागरीकों को आवागमण करने में सुविधाये हुई है।
इस कार्यक्रम में मा. सा. श्री प्रफुल पटेल समवेत सर्वश्री माजी आमदार राजेंद्र जैन, शहर अध्यक्ष अशोक शहारे, सतिश देशमुख, सौ. आशा पाटिल, झलकसिंह बिसेन, शंकर शहारे, मोतीलाल कुरील, वेनेश्वर पंचबुद्धे, जयंत कछवाह, राजेश कापसे, सौ. कुंदा दोनोडे, जयंतीभाई वास्तानी, विनोद पंधरे, हरबक्ष गुरनानी, रमेश कुरील, श्यामसुन्दर अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, रफीक खान, सौ. लक्ष्मी कनोजिया, राजेश दवे, त्रिलोक तुरकर, निजाम शेख, नागो बंसोड़, दर्पण वानखेड़े, महेश करियार, प्रथम कोडवानी, मुन्ना ठाकुर, अहमद भाई, अभिषेख बिसेन, साबिर पठान, शुभम कोल्हड़कर, आकाश वाढ़ई, हरी पटेल, अर्जुन कक्षवाहा, सचिन बैस, वाशु शिवनका, सौ. सुषमा दोनोडे, सौ. सुनन्दा कदम, सौ. शशिकला शहारे, सौ. गीता गहेरवार, सौ. किरण वर्मा, अशोक यादव, अमोल पाटिल, मिलिंद कोटांगले, चंदू लिल्हारे आदी पदाधिकरी, कार्यकर्ता व परिसर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email
Share