देवरी तहसील के कृषि विभाग द्वारा पशु खरीद में घोटाले के आरोपसांठगांठ कर शासन को लगाया चूना,

ग्रामीणों द्वारा जांच की मांग

प्रमोद महोबिया

देवरी (5)- मौसम की अनिश्चिता , अपर्याप्त सिंचाई व्यवस्था ,दिनोदिन खेती में बढ़ती लागत की वजह से किसानों की खराब होती आर्थिक स्थिति के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों के हित में खेती के अलावा सहायक व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है लेकिन कागज़ी तौर पर प्रभावी नज़र आने वाली योजनाएं अधिकारियों के लालच और भ्रष्टाचार के चलते किसानों को लाभ पहुंचाने की बजाय अफसरों की जेबें भरने का जरिया अधिक बनती है।
इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जहां किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु कृषि विभाग द्वारा रेनफेड डेवलपमेंट प्रोग्राम (RADP) के अंतर्गत ५०% अनुदान पर दुधारू पशु उपलब्ध कराने की योजना में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव के ही चंद लोगों के साथ मिली-भगत कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाने का आरोप ग्रामवासियों ने लगाया।
ये हैं मामला


देवरी तहसील में कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे रेनफेड डेवलपमेंट प्रोग्राम(RADP) के अंतर्गत ग्राम शेडेपार और कन्हाळगांव में करीब १८ लाभार्थी किसानों को ५०% अनुदान पर दुधारू पशुओं की खरीदी के चयनित किया गया था और पड़ोस के जिले भंडारा के पशु बाजार से दुधारू गाय, भैंस कि खरीदी की गई लेकिन अब शेडेपार के ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जानवरों की खरीद के नाम पर अधिकारियों से साठगांठ करके कुछ लोगों ने अपने खुद के जानवरों को अपने निजी वाहन से भंडारा स्थित पशु बाजार ले जाकर बिल्ला और रसीद बनवाकर बोगस ख़रीदीं दिखाकर शासन को लाखों रूपए का चुना लगाया गया है।

यहां ये तथ्य भी उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिले में ही कई पशु बाजारों के मौजूद होने के बावजूद पड़ोस के जिले के पशु बाजार से ही पशुओं की खरीदी की गई, इसके अलावा पशुओं की खरीद के वक्त कृषि विभाग के अधिकारी बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ,पशु चिकित्सक ई भी मौजूद रहते हैं तो ऐसे में बगैर आपसी सांठ-गांठ के ऐसा होना संभव नहीं है अतः गंभीरता से जांच करने पर इस घोटाले में और कई बड़े मगरमच्छों के फंसने की पुरी संभावना है।


अतः इस विषय पर गंभीरता से जांच करने पर ऐसे और कई मामलों के उजागर होने की संभावना है, ग्रामीणों ने इसपर तुरंत जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Print Friendly, PDF & Email
Share