GST के कड़े प्रावधानों के खिलाफ आज 26 फेब. को भारत व्यापार बंद
निर्मल अग्रवाल। जिला सवांददाता
गोंदिया २६: केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कानून लागू करने के बाद से गत 4 वर्षों में करीब 950 संशोधन लाए हुए हैं। जिसमें कोई भी संशोधन लाने के पूर्व सरकार द्वारा व्यापारियों को विश्वास में नहीं लिया गया तथा किसी भी प्रकार का की चर्चा नहीं की गई साथ ही उनकी परेशानियों का जानने का प्रयास ना कर नए प्रावधान लागू कर दिए जाते हैं। जिसका पालन करना व्यापारियों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। आज जीएसटी के माध्यम से व्यापारी को कानून का पालन करने वाली मशीन बना दिया है।
सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ नागपुर में कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जीएसटी के कड़े प्रावधानों के खिलाफ 26 फरवरी शुक्रवार को भारत व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया गया जिसका समर्थन गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन द्वारा भी करते हुए गोंदिया में व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया है। जिसे ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है तथा पूरे देश भर में चक्का जाम करेंगे।