रानी दुर्गावती, क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा के विचारों को आत्मसात करें- विधायक सहसराम कोरोटे

चांदलमेटा में रानी दुर्गावती की प्रतिमा और सभामंडप निर्माण कार्य का भूमिपूजन

प्रमोद महोबिया
देवरी (१३) – “अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश व समाज के सामने एक अनुपम उदाहरण रखने वाली गोंड विरांगना रानी दुर्गावती और क्रांतिसूर्य बिरसा मुंडा के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है” ऐसा प्रतिपादन ग्राम चांदलमेटा में रानी दुर्गावती की प्रतिमा और सभामंडप के निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में अध्यक्षता कर रहे विधायक सहसराम कोरोटे ने किया, आगे उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, क्षेत्र के लोगों के सहयोग की वजह से वो विधायक बने हैं इसलिए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रतिबद्ध है।


मंगलवार दि १२/०१/२१ को संपन्न हूए इस कार्यक्रम में ओवारा के सरपंच हिरामन टेकाम, उपसरपंच कमल येरणे,टिकाराम आचले, श्यामलाल उईके, ज्ञानीराम वलके, कैलाश वलके,डोये जी, गोपीचंद मरसकोल्हे,
जितू सलाटे, महेश वलके सहित चांदलमेटा ,ओवारा परिसर के नागरिक बढ़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रस्तावना गोपीचंद मरसकोल्हे ने व मंच संचालन टिकाराम आचले ने किया वहीं कैलाश वलके ने आभार व्यक्त किया ‌

Share