संघटन के विरुद्ध नहीं, संघटन के साथ मिलकर करें संघर्ष- आशिष दुआ
प्रमोद महोबिया
देवरी (१३)- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव और विदर्भ प्रान्त के प्रभारी आशिष दुआ के विदर्भ में दौरे के दौरान कल मंगलवार को देवरी में आगमन हुआ।
इस अवसर पर आमगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर उन्हें मार्गदर्शन देते हुए आशिष दुआ ने नागपुर विधान परिषद के हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत वंजारी द्वारा भाजपा के गढ़ माने जाने वाले नागपुर विधान परिषद की सीट पर जीत को कार्यकर्ताओं कि जीत बताया और कहा कि इसी तरह संघटित होकर काम करने से पूरे विदर्भ में कांग्रेस फिर अपनी पकड़ मजबूत कर सकती हैं।
इस अवसर पर आमगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक सहसराम कोरोटे ने आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर काम करने और आमगांव विधानसभा क्षेत्र के साथ आसपास के दूसरे विधानसभा क्षेत्र में संघटन को मजबूत करने के अपने प्रयासों और प्रारूप पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और गोंदिया जिला कांग्रेस प्रभारी बबनराव तायवाडे, महा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमर वर्हाडे, गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नामदेव किरसान ने भी सभा में मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वहीं आभार प्रदर्शन कार्याध्यक्ष रत्नदीप दहिवले ने किया ।
सभा में गोंदिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष (अनु.जाती विभाग) विशाल शेंडे, जिला अल्पसंख्यक वर्ग अध्यक्ष परवेज़ बेग , उषाताई मेंढे पुर्व जिप अध्यक्षा, संजय बहेकार अध्यक्ष आमगांव तहसील कांग्रेस कमेटी, संदीप भाटिया अध्यक्ष देवरी तहसील कांग्रेस कमेटी, सुभद्रा ताईं अगळे अध्यक्ष देवरी तहसील महिला कांग्रेस कमेटी,बळीराम कोटवार सचिव देवरी तहसील कांग्रेस कमेटी,अजय खेतान आमगांव शहर अध्यक्ष, उज्ज्वल ठाकुर अध्यक्ष आमगांव तहसील युथ कांग्रेस,शकिल कुरैशी अध्यक्ष देवरी तहसील युथ कांग्रेस , , प्रशांत संगीडवार,जीत्ते भाटिया, प्रशांत कोटांगले, कुलदीप गुप्ता, कमलेश पालीवाल ई की उपस्थिति रही।