पिपरिया स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पेविंग ब्लाक के भूमिपूजन समारोह
◾️ जि प. सदस्या सौ. गीता लिल्हारे ने कहा,मिलकर करेंगे पिपरिया का विकास
प्रतिनिधी सालेकसा:
अब विकास की गति थमने वाली नही है क्योंकि तहसील से लेकर राज्य तक का प्रतिनिधित्व पिपरिया की जतना ने कांग्रेस पक्ष की विचारधाराओ पर भरोसा करके विधायक सहषराम कोरोटे के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए हमें प्रचंड बहुमतों से जिताकर हमपर भरोसा जताया है। वह इसीलिए की हम पिपरिया का विकास कर सके। अब सारि अटकलों को दूर करते हुए हम मिलकर पिपरिया का विकास करेंगे ऐसा ग्राम पिपरिया के मध्यभाग में स्थित माँ दुर्गा मंदिर परिसर में 25/15 आदिवासी विकास उपयोजना अंतर्गत विधायक कोरोटे के प्रयास से मंजूर रुपये पाँच लाख किंमत के पेविंग ब्लाक कार्य के भूमिपूजन समारोह में बोलते हुए पिपरिया जी.प. क्षेत्र की नवनिर्वाचित जी.प. सदस्या सौ. गीता ओमप्रकाश लिल्हारे ने कहा।
इस अवसर पर प्रमुखता से नवनिर्वाचित प.स. सदस्य जितेंद्र बल्हारे,युवा नेता ओमप्रकाश लिल्हारे,संगठन मंत्री गुणाराम मेहर,महासचिव देवराज मरसकोल्हे,अनिल सोयाम,दिलीप टेकाम,प्रभुदयाल वड़गाये ,रतिराम सलाम, रहीश पंधरे,अविनाश उइके,चुनीलाल कटरे, दीपक अग्रवाल,रमेश लिल्हारे तथा घनश्याम पंधरे प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कैलाश भुरकुड़े ने किया तथा आभार प्रदर्शन किशोर दसरिया ने किया। कार्यक्रम में भारी मात्रा में ग्रामीण तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।