नए कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति से कानून निरस्त करने की मांग


देवरी ३: महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोरात के आव्हान पर पुरे प्रदेश के साथ आज़ देवरी शहर में भी देवरी तालुका कांग्रेस कमेटी द्वारा नए कृषि बिल के विरोध में रानी दुर्गावती चौक पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर धरना दिया गया। इसके बाद देवरी तालुका कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप भाटिया की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसानों ने उपविभागीय कार्यालय तक मार्च किया।
तहसीलदार के मार्फत उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नए कृषि बिल को निरस्त करने की मांग की गई।
इस मौके पर देवरी तालुका कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष राधेश्याम बगड़िया, गोंदिया जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा उषाताई शहारे,बलीराम कोटवार,कमलेश पालीवाल, अमीत तरजुले,कुलदीप गुप्ता,वैभव जैन,संदिप महोबिया, प्रशांत कोटांगले,शारदुल संगीडवार, पाशाभाई सैय्यद,ओंकार शाहु ई की उपस्थिति रही।


इस अवसर पर देवरी तालुका कांग्रेस अध्यक्ष संदीप भाटिया ने आरोप लगाया :-‘यह कानून संसदीय कार्यप्रणाली पर हमला है, चंद कारोबारियों के लिए आपदा में अवसर पैदा करने के लिए यह कानून लाया गया है, जिसे देश के किसान नहीं भूलेंगे।’

Print Friendly, PDF & Email
Share