सुगंधित तंबाकू व ट्रक सहित 24लाख 41हजार रुपए का माल जप्त डुग्गीपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गोंदिया 26: महाराष्ट्र राज्य में सुगंधित तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया गया है किंतु बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी की जाती है। इसी प्रकार रायपुर से नवेगांव बांध की ओर निकले एक ट्रक में प्रतिबंधित सुगंधी तंबाकू के परिवहन होने की जानकारी 26 अक्टूबर को डुग्गीपार पुलिस थाने के निरीक्षक सचिन वांगडे को मुखबिर से प्राप्त होते ही जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक द्वारा अपने सहयोगियों के साथ नवेगांव t-point कोहमारा चौक पर नाकाबंदी कर ट्रक की जांच शुरू की जिसमें ट्रक क्रमांक एम एच40 बीजी 3444 में रखें 27 बॉक्स मे सुगंधित तंबाकू (मजा 108) के 500 ग्राम के 538 बॉक्स कीमत 10,25,670 ,प्लास्टिक बोरी में सुगंधित तंबाकू ईगल के 400 ग्राम के 400 पैकेट जिसकी कुल कीमत 2,16000 तथा ट्रक की कीमत अंदाजा 10 लाख रुपए इस प्रकार 22 लाख 41 हजार 670 रुपये का माल जप्त कर डुग्गीपार पुलिस थाने में जमा किया गया। ट्रक में पाई गई प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू के संदर्भ में भंडारा के अन्य सुरक्षा सहायक आयुक्त अन्य औषधि प्रशासन भंडारा को पत्र द्वारा जानकारी दी गई। उपरोक्त मामले में संपूर्ण माल की जांच कर लिखित अहवाल व रिपोर्ट के आधार पर डुग्गीपर पुलिस थाने में आरोपी क्रमांक 1 नागपुर निवासी शाहरुख नासिर खान उम्र 27 वर्ष, चंद्रपुर निवासी गणेश गुप्ता के खिलाफ भादवि की धारा 188, 272, 273, 328 सहायक धारा 3,26 (2)(i),26(2)(iv),27(2)(e),30(2)( a),59 अन्न सुरक्षा वह मानक अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे , अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर देवरी कैंप, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालंधर नालकुल देवरी के मार्गदर्शन में डुग्गीपार पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सचिन वांगडे सपोनी संजय पांडरे, नापोशि झुमन वाढई ,पोशि महेंद्र सोनवाने द्वारा की गई।

Print Friendly, PDF & Email
Share