जलसंकट से जुझ रहे देवरीवासीयों की मदद के लिए आगे आए यंग मुस्लिम और हेल्पींग बॉईस

प्रमोद महोबिया
देवरी 14:- मई के मध्यान्ह में वैसे तो पूरा गोंदिया जिला जलसंकट से जूझ रहा है लेकिन सुधारित नल योजना के अंतर्गत सिरपुर डैम से जलापूर्ति के चलते देवरी शहर पेयजल आपूर्ति संकट से मुक्ति पा चुका है लेकिन इस वर्ष रबी फसलों के लिए निर्धारित मात्रा से अधिक जल देने की वजह से सिरपुर डैम का जलस्तर कम होने की वजह से और देवरी शहर में जलापूर्ति के लिए बनाएं कूंए को डैम से जोड़ने वाली नहर में किचड़ जमा होने की वजह से देवरी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नहर से किचड़ निकालने के लिए गत ११ मई से शहर में ३ दिन के लिए जल आपूर्ति रोक दिया गया है।
हालांकि नगर पंचायत द्वारा जल आपूर्ति रोकने के संबंध में शहर वासियों को पुर्व सुचना दी गई थी लेकिन फिर शहर के कुछ हिस्सों में ११ मई से ही पानी के लिए हाहाकार मच गया।
ऐसे में लोगों कि मदद के लिए यंग मुस्लिम और हेल्पींग बाॅयज के सदस्य आगे आएं और पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकर की मदद से लोगों को पानी उपलब्ध कराकर मानवता कि मिसाल पेश की।
यंग मुस्लिम और हेल्पींग बाॅयज द्वारा किए गए इस कार्य कि शहर में सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ‌

Print Friendly, PDF & Email
Share