ग्राम पंचायत चुनाव में चली कांग्रेस की लहर

नज़रें अब जि.प और नगर पंचायत चुनावों पर

प्रमोद महोबिया | प्रहारटाईम्स प्रतिनिधी


देवरी (१५)-तहसील के २९ ग्राम पंचायत के लिए सरपंच और उपसरपंच के चुनाव के नतीजों के बाद तमाम राजनीतिक दलों द्वारा तमाम दावों प्रतिदावों का गुबार खत्म होने के बाद अब जो तस्वीर निकल कर आई है उससे स्पष्ट हो गया है कि तहसील में कांग्रेस पार्टी ने अपना खोया वर्चस्व एक बार फिर वापस ले लिया है।


इस बार अधिकतर ग्राम पंचायतों में कांग्रेस समर्थित पैनलों की जीत हुई है जबकि रांका और भाजपा समर्थक पैनलों को कई जगहों पर अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। किसी जमाने में कांग्रेस का गढ़ माना जाने वाली देवरी तहसील बीते एक दशक से कांग्रेस के हाथों से फिसलती नजर आती थी विशेषकर स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान कई बार कांग्रेस रांका और भाजपा के बीच महज़ खानापूर्ति करती दिखाई देती थी लेकिन अब आमगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक सहसराम कोरोटे के आक्रामक राजनीति के चलते हालत पुरी तरह से बदले बदले नजर आ रहे हैं।


यहां उल्लेखनीय है कि इस बार देवरी तहसील के ग्राम पंचायत चुनावों के लिए कोरोटे खुद पैनी नजर रखें हूए थे जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट रूप से हुआ है और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
इसका फायदा स्पष्ट रूप से आगे होने वाले जि.प और देवरी के नगरपंचायत चुनावों में होना है।

Print Friendly, PDF & Email
Share